England vs Pakistan, 2nd Test Highlights : Second test match results in Draw | Oneindia Sports

2020-08-18 118

Zak Crawley capitalised on a late opportunity to impress with the bat as the second Test between England and Pakistan petered out to a predictable draw in Southampton. Crawley made an entertaining 53 as the hosts – who remain 1-0 up in the three-match series – reached 110-4 before declaring on day five, a move that allowed an early finish to proceedings. The combination of bad light and rain had decimated the game to such an extent over the course of the previous four days that the chances of a positive result had long disappeared.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया. बारिश ने ये मुकाबला जीत लिया और इस ड्रा के साथ ही पाकिस्तान के इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया. अब पाकिस्तान के पास बस सीरीज बराबरी करने का मौका है. अगर तीसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान जीत लेता है तो सीरीज बराबरी पर रुक जाएगी. आपको बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इस समय इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे है. वहीँ, इंग्लैंड अब यहाँ से सीरीज हार नहीं सकता है. पर जो रूट एंड कंपनी हर हाल में आखिरी मैच को जीतकर सीरीज फतह करना चाहेगी. आपको बता दें, 14 साल में ये महज दूसरी मौका है जब दोनों देशों के बीच कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है.

#ENGvsPAK #Southampton #JoeRoot